मेट्रो शहरी क्षेत्र में लॉकर साइज़ के अनुसार 2 हजार से 10 हजार तक का चार्ज लगता है.
वही, छोटे शहर और देहाती क्षेत्रो में लॉकर साइज़ के अनुसार 15-सौ से 9 हजार तक का चार्ज लगता है.
HDFC Bank locker charges/year
HDFC बैंक के मीडियम साइज़ के लॉकर के लिए 3 हजार से 5 हजार और बड़े साइज़ के लॉकर के लिए 10 हजार चार्ज लग सकता है. जो एरिया के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है.
ICICI Bank locker charges/year
स्मॉल और मीडियम साइज़ के लॉकर के लिए आईसीआईसीआई बैंक Rs.1200 से Rs.5000 रुपए चार्ज करती है और एक्स्ट्रा-लार्ज साइज़ के लॉकर के लिए 10 से 20 तक चार्ज लग सकता है.
PNB Bank locker charges/year
PNB का लॉकर चार्ज (स्मॉल और मीडियम) छोटे शहर और देहाती क्षेत्रो के लिए 2 हजार से 5 हजार और मेट्रो सिटी के लिए 2 से 10 हजार तक रेंट लग सकता है.
Axis Bank locker charges/Year
Axis बैंक का लॉकर चार्ज भी आईसीआईसीआई और HDFC के लॉकर चार्ज जैसा ही है.
बैंक लॉकर विजिट चार्ज कस्टमर को देने पड़ते है जिस पर कोई-कोई बैंक GST चार्ज भी जोडती है. सभी बैंकों के विजिट चार्ज अलग-अलग होते है.
Next:
RBL Bank ने बढ़ाई FD Rate, सीनियर सिटीजन को अब मिलेगा ज्यादा रिटर्न
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनेल Subscribe करें.