Tap to Read ➤

बैंकों ने बढ़ाई लॉकर चार्ज, ये है न्यू लॉकर रेंट चार्ज

हम सभी जानते है की कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होते है जिसे सुरक्षा के दृष्टी से बैंक के लाकर में रखा जाता है.
बैंक लॉकर का रेंट चार्ज एरिया के आधार पर अलग-अलग होता है.
बड़े शहर, छोटे शहर और देहाती क्षेत्रो के बैंक लॉकर के चार्ज में अलग-अलग होती है.
Join Telegram Group
मेट्रो शहरी क्षेत्र में लॉकर साइज़ के अनुसार 2 हजार से 10 हजार तक का चार्ज लगता है.
वही, छोटे शहर और देहाती क्षेत्रो में लॉकर साइज़ के अनुसार 15-सौ से 9 हजार तक का चार्ज लगता है.
HDFC Bank locker charges/year
HDFC बैंक के मीडियम साइज़ के लॉकर के लिए 3 हजार से 5 हजार और बड़े साइज़ के लॉकर के लिए 10 हजार चार्ज लग सकता है. जो एरिया के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है.
ICICI Bank locker charges/year
स्मॉल और मीडियम साइज़ के लॉकर के लिए आईसीआईसीआई बैंक Rs.1200 से Rs.5000 रुपए चार्ज करती है और एक्स्ट्रा-लार्ज साइज़ के लॉकर के लिए 10 से 20 तक चार्ज लग सकता है.
PNB Bank locker charges/year
PNB का लॉकर चार्ज (स्मॉल और मीडियम) छोटे शहर और देहाती क्षेत्रो के लिए 2 हजार से 5 हजार और मेट्रो सिटी के लिए 2 से 10 हजार तक रेंट लग सकता है.
Axis Bank locker charges/Year
Axis बैंक का लॉकर चार्ज भी आईसीआईसीआई और HDFC के लॉकर चार्ज जैसा ही है.
बैंक लॉकर विजिट चार्ज कस्टमर को देने पड़ते है जिस पर कोई-कोई बैंक GST चार्ज भी जोडती है. सभी बैंकों के विजिट चार्ज अलग-अलग होते है.

Next:

RBL Bank ने बढ़ाई FD Rate, सीनियर सिटीजन को अब मिलेगा ज्यादा रिटर्न
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनेल Subscribe करें.
Subscribe Now
Credits