Tap to Read ➤
Bank of India का न्यू FD इंटरेस्ट रेट हुआ लागु, अब मिलेगा मोटा रिटर्न
Bank of India का न्यू FD इंटरेस्ट रेट 1 नवम्बर 2022 से लागु हो गया है. जिसका स्लैब कुछ इस प्रकार है.
Bank of India के न्यू FD इंटरेस्ट रेट अनुसार अब सीनियर सिटीजन को 0.75% अतिरिक्त व्याज दर मिलेगा.
7 दिन से लेकर 45 दिन तक के जमा अवधी पर न्यू एफडी रेट 2.85% मिलेगा.
46 दिन से लेकर 179 दिन तक के जमा अवधी पर न्यू एफडी रेट 3.85% मिलेगा.
180 दिन से लेकर 1 साल से कम के जमा अवधी पर 4.60% न्यू एफडी इंटरेस्ट मिलेगा.
1 साल से लेकर 2 साल से कम के जमा अवधी पर 5.75% व्याज दर मिलेगा.
2 साल से लेकर 3 साल से कम के जमा अवधी पर भी 5.75% ही व्याज दर मिलेगा.
3 साल से लेकर 5 साल से कम के जमा अवधी पर अब 6.25% न्यू एफडी इंटरेस्ट मिलेगा.
5 साल से लेकर 8 साल से कम के जमा अवधी पर अब 5.75% व्याज दर मिलेगा.
8 साल से लेकर 10 साल तक के जमा अवधी पर अब 5.75% ही व्याज दर मिलेगा.
बैंक से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और अपडेट पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरुर करें.
Join Our Telegram Group
Credits
Image Creding
More To Explore