Tap to Read ➤

Canara Bank ने बढाई होम लोन की व्याज दर, अब कितना?

केंद्रीय बैंक के रेपो दर में बढ़ोतरी से सभी प्रकार के लोन की ब्याज दर 7 दिसम्बर से बढ़ गई है.
जो कस्टमर पहले से लोन लिए हुए है उनकी जेब पर ज्याद ब्याज दर के साथ लोन की भुगतान करना होगा.
Canara Bank ने भी लोन के सभी वर्गों में 5 bps की बढ़ोतरी की है.
पहले लोन की ब्याज दर 7.25% थी अब 7.30% की दर से जोड़ा जायेगा.
Canara बैंक ने 31 दिसम्बर तक कुछ छुट दे रखी है, उससे पहले अपने लोन की निपटारा कर ले.
Canara Bank से होम लोन लेने वाले कस्टमर के पर्स पर पड़ेगा ज्यादा असर होगा.
इसके अलावा, MCLR में भी बढ़ोतरी की गई है, जिससे लोन ब्याज दर और महंगे होंगे.
लेटेस्ट अपडेट के लिए Canara Bank के होम पेज पर विजिट करें
Credits