HDFC बैंक ने बल्क में बढाई FD रेट, मिलेगा मोटा रिटर्न
एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपाजिट (FD) पर अपनी ब्याज दरों में नयी संशोधन की है.
HDFC आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 3 जनवरी, 2023 से प्रभावी हो चुकी है
एचडीएफसी बैंक से अब 7-29 दिनों के भीतर FD पर 4.50% ब्याज मिलेगा.
एचडीएफसी बैंक से अब अगले 30 से 45 दिनों के फिक्स्ड डिपाजिट पर 5.25% ब्याज दर प्रदान करता है।
46 से 60 दिनों की जमा अवधि पर अब एचडीएफसी बैंक से 5.50% की दर से ब्याज मिलेगा.
एचडीएफसी बैंक से अब 61 से 89 दिनों की जमा अवधि पर 5.75% की दर से ब्याज मिलेगा।
90 दिनों से 6 महीने के बीच की पूरा होने वाली मेचुरिटी पर अब 6.25% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 6 महीने और 9 महीनों के बीच की मेचुरिटी पर अब 6.50% की दर से ब्याज मिलेगा।
लेटेस्ट अपडेट के लिए बैंक के ऑफिसियल साईट पर चेक जरुर करें.