Tap to Read ➤

अपने रिटायरमेंट के समय तक 100 करोड़ कैसे कमाए

अभी के समय में बहुत ऐसे रास्ते है जिससे आप अपने पैसे को बचा कर भविष्य में मोटा रकम बना सकते है.
अगर आप 20 साल के उम्र से प्रतेक साल 1 लाख रूपये सेव करते है तो 65 के उम्र तक 20% की दर से कोम्पौन्डिंग सिस्टम के माध्यम से आपके रिटायरमेंट तक 99 करोड़ रूपये बचा पाएंगे.
इसको समझने के लिए एक कोम्पौन्डिंग सिस्टम का उदहारण से समझते है.
अगर आप 30 के उम्र में 1 लाख रूपये का निवेश करते है और वो अगर 15% से कंपाउंड होता है तो आपके 60 साल होते होते करोड़ रूपये की बचत हो जाएगी.
ऐसा बचत करने के लिए आपको वित्तीय एक्सपर्ट की सहायता लेना जरूरी है और कोम्पौन्डिंग सिस्टम को गहनता से समझने की जरुरत होगी.
अगर आप रियल स्टेट या F.D में निवेश करके लाभ लेना चाहते है तो उच्य गुणवता वाले Matual Fund, SIP या stock में निवेश करने की जरुरत होगी.
अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा। जो लोग कंपाउंडिंग के जादू को समझते हैं वे इसे कमाते हैं, जो नहीं करते हैं, वे इसे भुगतान करते हैं।
आज आपके पास इतना सुविधा है और अपने धन को सुरक्षित और कुशलता से बढ़ाने के लिए सही अवसर हैं। लेकिन आपको काम करना होगा.
इससे जुडी सम्पूर्ण जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
Learn More Here