PPF Interest Rate: बढ़ गई PPF का व्याज दर, सरकार ने किया ये बदलाव
अगर आप भी चलाते है SSY और NPS जैसी योजना तो हर तीन पर इसके व्याज दर के बारे में जरुर अपडेट रहना चाहिए.
क्योकि PPF से जुडी हर छोटे और बड़े स्कीम की व्याज दर की समीक्षा तिमाही की जाती है जिससे व्याज दर कभी घटते और बढ़ते है.
आने वाली सितम्बर महीने में PPF interest rate को लेकर सरकार कोई बड़ा एक्शन लेने वाली है जिससे व्याज दर में बहुत बड़ी बदलाव होगी.
सरकार के पिछले PPF व्याज दर की समीक्षा के समय 7.10 की व्याज दर मुकमल हुई थी जो अभी भी वही है.
इससे जुडी हुई डेली अपडेट के लिए होम पेज पर विजिट करते रहें
PPF में इन्वेस्ट करने का एक और फायदा ये है की इसके आधार पर मिलने वाली लोन की व्याज दर कम होती है.
इसकी व्याज दर 2% से घटाकर 1% कर दी गई है.
Tax बेनिफिट के लिए PPF है बहुत ही फायदेमंद
PPF स्कीम में जमा राशी के आधार पर सेक्शन 80C तहत ज्यादा टैक्स रिबेट मिलता है.
PPF स्कीम की नियम के अनुसार आपकी जमा राशी की कभी कुर्की नहीं हो सकती, अगर आप की लोन के डिफाल्टर होते है फिर भी. ये फायदा बहुत ही खास बनाती है PPF स्कीम को.
PPF लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट और इससे जुडी हुई लेटेस्ट अपडेट के लिए होम पेज पर विजिट जरुर करें.