RBI ने फिर बढाई Repo Rate, जाने क्या क्या हुआ महंगा ?
सबसे पहले जानते है की Repo Rate क्या होता है, इसका meaning और फुल डिटेल्स इन हिंदी
Repo Rate वह रेट होता है जिस रेट पर RBI छोटे बैंको कर्ज देता है. जब रेपो रेट कम होता है तो कम व्याज लगता है और जब रेपो रेट बढ़ता है तो ज्यादा व्याज लगता है.
Repo Rate बढ़ने और घटने पर इसका सीधा असर बाज़ार के खुद्रा वस्तु और सेवाओं के मूल्य पर पड़ता है.
RBI ने इस बार फिर से 0.50% रेपो रेट बढ़ा कर आम जनता के जेब पर कैची चला दी है.
अब पहले से ज्यादा चुकाने होंगे EMI की व्याज दर और खुद्रा वस्तुओं मूल्य भी ज्यादा चुकाना होगा.
खाद्य पदार्थ के दाम भी अप्रैल महीने में 7.68% से उछल कर मई महीने में 8.38% पर पहुच गई थी अभी जून महीने के आकड़े आने बाकी है.
रेपो रेट के बढ़ने से पेट्रोल और डीजल के दाम जितने कम हुए थे अब उससे ज्यादा उसमे बढ़ोतरी हो जाएगी.
इस मामले में सरकार क्या कदम उठा रही है आने वाले अगले रिपोर्ट में पता चलेगा.