Tap to Read ➤

CPI Inflation क्या है? इसका असर आपके जेब पड़ कैसे पड़ता है. जानिये सचाई.

CPI Inflation का meaning क्या होता है ? इन्फ्लेशन का असर यानी ग्राहक के ऊपर कैसे पड़ता है. जाने डिटेल्स में
CPI का हिंदी meaning ग्राहक मूल्य तालिका (consumer price index) होता है और Inflation का मतलब होता है बाज़ार के मूल्य में बढ़ोतरी या गिरावट.
बस कुछ ही समय में बढेगा EMI की व्याज दर. RBI की संकेत जारी. कुछ बैंको ग्राहकों को चुकाना होगा महंगा EMI.
CPI, महंगाई मीटर के बारे में बताता है की कितना परसेंट महंगाई बढ़ी है या घटी है और इसका क्या कारण है.
सीपीआई के आंकड़े के अनुसार जून महीने में 6% महंगाई दर में बढ़ोतरी होगी. जिसका असर ज्यादा लोन के EMI पर पड़ने वाली है.
इसका असर भारत के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो पर पड़ने वाली है. आगे जाने कुछ मुख्य राज्यों के नाम.
इन्फ्लेशन यानी महंगाई बढ़ने का मुख्य कारण शेयर बाज़ार में उछाल और गिरावट से सीधा पेट्रोल और डीजल के दाम पर असर होता है जिसका असर सीधा आम जनता यानी ग्राहक के जेब पर पड़ता है.
महंगाई (Inflation) एक ऐसी 'डायन' है, जो इंसान की खुशियों को खा जाती है. इसलिए भारत जैसे देश में महंगाई का बढ़ना आम आदमी की चिंता को बढ़ाता है.
ऐसे और न्यूज़ स्टोरी देखने के लिए होम पेज जाये.