अगर आप गेस्ट ब्लॉग्गिंग करते है तो ऐसा तो नहीं की वो फायदे की जगह आपके साईट के लिए नुकसान पंहुचा रहा हो।
या हो सकता है की ज्यादा वर्क-लोड की वजह से आप अपने ब्लॉग को अपडेट नहीं कर पा रहे हो।
आगे कुछ टिप्स बताये गए है जिससे आप अपने ब्लॉग पर रेगुलर अपडेट कर लगातार ट्रैफिक बढ़ा सकेंगे और गलती करने से बच सकेंगे।
कंटेंट क्वालिटी
इतना ध्यान रखे की हमेसा ओरिजिनल और एस-इ-वो ऑप्टिमाइज़ कंटेंट लिखे जो यूजर फ्रेंडली हो और जो यूजर इंटेंट के तहत लिखी गई हो।
कीवर्ड स्टफिंग
ब्लॉग पोस्ट लिखते समय इस बात का जरुर ध्यान रखे की कंटेंट में टारगेट किये गए कीवर्ड की डेंसिटी 30% से ज्यादा नहीं होने चाहिए. ऐसा करने से बचे।
अनियमित ब्लॉग पोस्टिंग
हमेसा एक नियमित समय पर ब्लॉग पोस्ट जरुर करें. ऐसा नहीं करने पर सर्च अल्गोरिथम आपके ब्लॉग के परफॉरमेंस को प्रभावित करती है जिससे ब्लॉग की ट्रैफिक डाउन हो जाती है।
बैड फ़ॉर्मेटिंग
अपने पुराने ब्लॉग पोस्ट को एनालिसिस करें, जिस पोस्ट पर अच्छा व्यू हो उसी फोर्मेट को उपयोग करें। खराब और हमेसा बदले फोर्मेट में ब्लॉग पोस्ट करेने से पाठको की रूचि कम हो सकती है जिससे ट्रैफिक डाउन हो सकता है।
बेस्ट ब्लॉग्गिंग टिप्स के लिए विजिट करे www.dpbloggingtips.com पर।